SSO ID – राजस्थान सरकार ने 2013 में अपने राज्य में डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए SSO ID/Single Sign On Portal की शुरुवात की थी. इस सिंगल साईन ऑन पोर्टल (SSO ID Rajasthan) पर राज्य के नागरिक विभिन्न सरकारी सुविधाओं का ऑनलाइन लाभ ले सकते है. इन डिजिटल सुविधाओं में सरकारी नौकरी व योजना में आवेदन, सरकारी कार्यों से जुडी जानकारी प्राप्त करना, व्यापर से जुड़े लाइसेंस लेना आदि शामिल है.
राजस्थान सरकार अपने नागरिकों या कार्यालयों के लिए बनाई गयी सभी सरकारी विभागों से जुडी सुविधाएँ SSO Rajasthan Portal के जरिये ही प्रदान करने पर जोर दे रही है. SSO ID पर राज्य सरकार के लगभग सभी विभाग जुड़े हुए है. इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी नागरिक या अन्य राज्य का नागरिक लगभग 190 से भी अधिक विभागों से जुडी सुविधाएँ और जानकारियाँ प्राप्त कर सकता है.
SSO ID Login लिंक कुछ समय से गूगल पर नही दिखा रही है. यह किसी टेक्निकल ग्लित्च के चलते हुआ है. आप निचे दी गयी लिंक से सीधे पोर्टल पर जा सकते है.
SSO ID Login के लिए यहाँ क्लिक करें
एसएसओ आईडी क्या है (What is SSO ID – SSO ID Kya Hai?)
एसएसओ आईडी क्या है? SSO ID, Rajasthan सरकार द्वारा चलाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी मदद से राजस्थान राज्य के नागरिक राजस्थान सरकार के 150 से भी अधिक विभागों से जुडी सुविधाएँ और जानकारियाँ घर बेठे अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर के मध्यम से प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल पर राजस्थान की किसी भी सरकारी योजना या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है. साथ ही SSO Rajasthan Portal पर राजस्थान के व्यापारियों, ठेकेदारों, उद्योगपतियों के लिए भी कहीं सर विभागों की सुविधाएँ जोड़ी गयी है.
Rajasthan SSO ID Portal पर आप और भी बहुत सी सुविधायों का लाभ उठा सकते है जैसे की इ-मित्र, भामाशाह कार्ड से जुडी सेवाएँ, राजस्थान रोजगार सेवाएँ, सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन पैसे निकलवाना और जमा करवाना, बिजली बिल का भुगतान, पानी बिल का भुगतान करना आदि.
SSO Rajasthan का मुख्य उद्देश्य
Rajasthan SSO ID Portal बनाने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी नागरिकों, उद्योगों, सरकारी कर्मचारियों को एक ऑनलाइन पोर्टल के जरिये सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुँचाना है. इसके माध्यम से राजस्थान राज्य के सभी नागरिक बिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे अपने घर से ही सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
एसएसओ राजस्थान पोर्टल के आने से सरकारी दफ्तरों में नागरिकों की भीड़ कम हो गयी है. SSO Login Portal डिजिटल राजस्थान की क्रांति में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है, और आगे भी राजस्थान सरकार इस पोर्टल के जरिये अन्य सुविधाएँ प्रदान करेगी.
SSO ID Registration कैसे करें
SSO ID रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे बताई गयी प्रक्रिया को देखे:
Step 1: सबसे पहले SSO Rajasthan Portal पर विजिट करें.
Step 2: होम पेज पर “लॉग इन” और रजिस्ट्रेशन विकल्प दिए गये है.
Step 3: यहाँ आपको “पंजीकरण (Registration)” बटन पर क्लिक करना है.
Step 4: एसएसओ पंजीकरण (Registration) के लिए तिन विकल्प दिए गये है:
- नागरिकों (Citizen) के लिए
- उद्योगों (Business) के लिए
- सरकारी कर्मचारियों (Govt. Employee) के लिए
नोट: सभी की अलग-अलग एसएसऔ पंजीकरण प्रक्रिया जानने के लिए SSO ID Registration पेज पर जाएँ.
Step 5: अब इनमे से अपने काम के अनुसार एक विकल्प चुन ले.
Step 6: आगे चुने गये विकल्प के अनुसार पूछी गयी जानकारी जैसे की जीमेल, जन आधार नंबर, मोबाइल नंबर दर्ज करना है.
Step 7: आखिर में जानकारी को “Submit” करके पंजीकरण पूरा कर ले.
राजस्थान एसएसओ लॉग इन कैसे करें? – SSO Login Process
नागरिक SSO ID Register करते समय बनाये गये यूजरनाम और पासवर्ड की मदद से SSO Login कर सकते है. SSO ID Login करने के लिए आप हमारे द्वारा निचे बताया गया आसान सा प्रोसेस फॉलो कर सकते है:
Step 1. SSO Login करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएँ,
Step 2. इस वेबसाइट का होम पेज निचे दिखाई गयी फोटो के जैसे होगा:
Step 3. यहाँ पर SSO Login करने के लिए आपको अपनी Digital Identity (SSO ID/Username) और Password को दर्ज करना होगा.
Step 4. ID और Password दर्ज करने के बाद सामने दिखाया गया कैप्चा सही सही दर्ज करे.
Step 5. अब निचे दिए गये लॉगिन बटन पर क्लिक करें
Step 6. इस तरह से आप Rajasthan SSO Login कर पायेंग.
राजस्थान एसएसओ आईडी के लाभ – Benefits of SSO ID
- SSO ID Portal सरकारी और निजी संगठनों के लिए विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है।
- एसएसओ राजस्थान प्लेटफार्म के आ जाने से अब राज्य के निवासियों कों सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए जगह-जगह घूमना नही पड़ता.
- इस पोर्टल पर राजस्थान की महिलाओं को व्यापार के अवसर प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए सुविधाएँ प्रदान की गयी है.
- Raj SSO Portal बुनियादी स्तर तक लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करता है.
- इस पोर्टल के आने से सरकारी कार्यालयों में भीड़-भाड लगभग ख़तम हो गयी है.
- ई-मित्र द्वारा दी जाने वाली सेवाएं फर्स्ट इन फर्स्ट आउट के आधार पर इस पोर्टल के मध्यम से प्रदान की जा रही हैं
- सरकारी विभागों के चक्कर काटने पर व्यर्थ होने वाले समय में बचत हुई है और लोग कम समय में किसी भी सुविधा का लाभ उठा पा रहे है.
- सेवाओं को समय-सीमा के तहत वितरित किया जाता है, जिसका अर्थ है कि सेवा का लाभ बहुत कम समय में लिया जा सकता है.
- इसके आने से सेवाओं की पारदर्शिता बढ़ी है और लोगों की नज़रों में सभी सेवाएँ समय पर आने लगी है.
- SSO Login Portal या मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से आप कहीं से भी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है. इससे समय और रुपयों की लागत में बचत हुई है.
- हाल ही में राजस्थान सरकार ने SSO ID के मध्यम से Rajasthan One Time Registration की सुविधा की सुरुआत की है जिसपर राजस्थान की किसी भी सरकरी नौकरी में आवेदन करने के लिए युवाओं को सिर्फ एक बार रजिस्टर करना होगा.
Useful Links SSO Rajasthan
SSO Rajasthan पोर्टल पर कौनसी सुविधाएँ/डिपार्टमेंट जुड़े है?
SSO Login ID पर राजस्थान सरकार द्वारा 191 विभागों व सुविधाओं को लिस्ट किया गया है इनमे से कुछ महत्वपूर्ण सुविधाओं के नाम कुछ इस प्रकार है:
- JAN AADHAAR
- BHAMASHAH
- SCHOLARSHIP
- RECRUITMENT PORTAL
- E-LIBRARY
- ITI APP
- PALANHAAR (SJE)
- E-WORK
- RAJ PAYMENT
- RAJ AADHAAR
- MUKHYA MANTRI AYUSHMAN AROGYA YOJANA
- E-MITRA
- E-PDS ONLINE
- PANCHAYAT
- NGO
- RAJ MANDI
- GST RETURN FILING
- RAJ POLICE
- BUSINESS REGISTRATION
- BUSINESS TO GOVT (B2B)
इस पोर्टल पर मिलने वाली सभी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी SSO Rajasthan Services पर जाकर देखें.
FAQs for Rajasthan SSO ID Login
❓SSO ID क्या है?
Ans. SSO Rajasthan (SSO ID), राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया एक डिजिटल प्लेटफार्म है इसका निर्माण नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने और सभी सरकारी विभागों से लोगों को जोड़ने के लिए किया गया है. इस पोर्टल के जरिये राजस्थान भी भारत की डिजिटल इंडिया पहल में भागीदारी निभा रहा है.
❓SSO Rajasthan किसके लिए बनाई गयी है?
Ans. राजस्थान एसएसओ, राजस्थान के नागरिकों और गेर-नागरिकों के साथ-साथ उद्योगों (Businesses) और सरकारी कर्मचारियों के लिए भी बनाई गयी है. इसके जरिये यह सभी लाभार्थी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है.
❓SSO Rajasthan कब शुरु किया गया?
Ans. राजस्थान एसएसओ की सुरुवात 2013 में राजस्थान सरकार द्वारा की गयी.
❓SSO ID Helpline Number क्या है?
Ans. SSO Rajasthan Helpline Number 0141 5153 222 और 0141 512 3717 है. इनमे से आप किसी भी नंबर को डायल कर सकते है.
❓SSO ID Help Desk Email Address क्या है?
Ans. SSO Rajasthan help desk email “[email protected]”. इसकी मदद से आप SSO portal से जुडी कोई भी सहायता ले सकते है.
❓SSO ID Login Username/Digital ID भूल जाने पर उसे वापस कैसे पाएँ?
Ans. SSO ID Login Username/Digital ID Recover करने के दो तरीके है, पहला आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ‘I Forgot my Digital Identity (SSOID)’ विकल्प का इस्तेमाल कर सकते है और दूसरा आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से एक SMS करके SSO Login Username/Digital ID Recover कर सकते है. इन दोनों का तरीकों से SSO Password Recover करने का पूरा प्रोसेस हमने इस पोस्ट में अच्छे से समझाया है. इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े.
❓SSO ID Login Password भूल जाने पर उसे वापस कैसे पाएँ?
Ans. Rajasthan SSO Password Recover करने के दो तरीके है, पहला आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ‘Forgot my Password’ विकल्प का इस्तेमाल कर सकते है और दूसरा आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से एक SMS करके SSO Password Recover कर सकते है. इन दोनों का तरीकों से SSO Password Recover करने का पूरा प्रोसेस हमने इस पोस्ट में अच्छे से समझाया है. इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े.