Join Telegram Group

Rajasthan SSO Helpdesk No. and Emails for all 272 Services & Departments Like E-Mitra, Recruitment, Jan Aadhaar

Rajasthan SSO Helpdesk – राजस्थान हेल्प डेस्क SSO ID Portal का एक हिस्सा है जिसमे SSO User SSO Rajasthan पोर्टल से जुडी सहायता ले सकता है और साथ ही इससे जुडी किसी समस्या का फीडबेक भी दे सकता है. Rajasthan SSO Helpdesk को आप sso.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते है. Rajasthan SSO Helpdesk पर उन सभी जरुरी लोगों के नंबर है जो SSO Portal से जुडी जानकारी रखते है और सपोर्ट डिपार्टमेंट में काम करते है. 

SSO Helpdesk पेज पर विभाग/व्यक्ति का नाम, उसका पद, हेल्पलाइन नंबर, और ईमेल आईडी जैसे जानकारियाँ दी गयी है. हेल्पलाइन नंबर पर आप कॉल करके भी SSO ID से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है. अगर आपको किसी प्रकार का ऑफिसियल हेल्प चाहिए तो उससे जुड़े विभाग/व्यक्ति के Email ID पर आप एक विस्तृत ईमेल लिख कर अपनी समस्या का हल पा सकते है. 

Rajasthan SSO Helpdesk
Rajasthan SSO Helpdesk

How to visit SSO Helpdesk 

राजस्थान सरकार द्वारा SSO Portal पर जोड़े गये किसी भी विभाग से जुडी सहायता या जानकारी पाने के लिए आप SSO ID Help Desk का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें सभी विभागों के हेल्पलाइन नंबर और उनकी ईमेल आईडी शेयर की गयी है. यहाँ निचे आपको हेल्पडेस्क से सहायता लेने की प्रक्रिया बताई गयी है: 

  1. सबसे पहले आप sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करें 
  2. यहाँ SSO ID Rajasthan के होम पेज के फूटर यानि सभी निचे वाले हिस्से में “Helpdesk Details” पर क्लीक करना है. 
  3. इसपर क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडो खुलेगी जैसे की निचे फोटो में दिखाया गया है
  4. अब इसमें से आप जिस भी विभाग से जुडी सहायता चाहते है उसका नाम सर्च बार में लिख कर सर्च कर ले
  5. यहाँ आप ईमेल या हेल्पलाइन नंबर दोनों में से कोई भी इस्तेमाल कर सकते है. 

Some Important SSO Helpdesk Contact Details 

EMitra SSO ID Helpdesk Details 

Application/Service NameOIC NameHelpdesk No. Helpdesk Email
e-MitraRAM KISHORE SHARMA/AD/DOITCN/A[email protected]
e-MItra MISRAM KISHORE SHARMA/AD/DOITCN/A[email protected]
e-Mitra ReportsRAM KISHORE SHARMA/AD/DOITCN/A[email protected]
EmitraPlus ApplicationRAM KISHORE SHARMA/AD/DOITCN/A[email protected]

Rajasthan SSO Recruitment Portal Helpline No. and Helpline Email

Service/Application NameOIC NameHelpdesk No.Helpdesk Email
Recruitment DepartmentMUNESH LAMBA/ACP/DOITCRPSC- 0145-2635200, RSSB- 0141-2722520, Other- 9352323625[email protected]
Recruitment Department Stack2MUNESH LAMBA/ACP/DOITC9352323625[email protected]
Recruitment Merit GenerationMUNESH LAMBA/ACP/DOITCN/A[email protected]
Recruitment PortalMUNESH LAMBA/ACP/DOITCRPSC- 0145-2635200, RSSB- 0141-2722520, Other- 9352323625[email protected]
Recruitment Stack2MUNESH LAMBA/ACP/DOITC9352323625[email protected]

SSO ID Bhamashah and Jan Aadhaar Helpline Number and Helpdesk Email

Service/Application NameOIC NameHelpdesk No.Helpdesk Email
Bhamashah Rozgar Srijan Yojna (BRSY)RAJEEV GUJRAL/SR. PO/SEMTN/A[email protected]
JAN AADHAARMUKESH KUMAR SHARMA/ACP/DOITC0141-4030695[email protected]

SSO ID Other Services & Applications Helpline Numbers and Helpline Email IDs 

Rajasthan SSO Portal पर लगभग 242 विभागों व सेवाओं से जुड़े Helpline number और Email दिए गये है. इन सभी की जानकारी हम यहाँ पर साँझा नही कर सकते इसलिए हमने निचे SSO ID Helpdesk PDF की लिंक दी है जिसमे सभी सेवाओं और विभागों के सहायता से जुडी जानकारी है. इसके साथ ही हमने SSO Helpdesk का लिंक भी दिया है जिसपर जाकर आप किसी भी विभाग या सेवा को सर्च करके हेल्प लाइन नंबर या हेल्पडेस्क ईमेल प्राप्त कर सकते है. 

Download Rajasthan SSO ID Helpdesk Details PDFClick here
Visit SSO ID Official Portal for more details of HelpdeskClick here
Official SSO ID Portal Click here
SSO Rajasthan Help in HindiClick here

14 thoughts on “Rajasthan SSO Helpdesk No. and Emails for all 272 Services & Departments Like E-Mitra, Recruitment, Jan Aadhaar”

  1. PLEASE HELP ME PASSWORD PROBLEM SOLUTION

    OMPRAKASH TABIYAR
    RJBN 2013 030 41188
    AADHAR 2568 5813 3415
    JAN AADHAR 50511 40502
    MOBIAL NUMBER 9001603065

    Reply
    • मेरे एसएसओ आईडी में मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस आधार यह तीनों लिंक नहीं होने के कारण मेरी एसएसओआईडी पासवर्ड रिकवर नहीं हो पा रहा है तो क्या करूं

      Reply
  2. मेरे एसएसओ आईडी में मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस आधार यह तीनों लिंक नहीं होने के कारण मेरी एसएसओआईडी पासवर्ड रिकवर नहीं हो पा रहा है तो क्या करूं

    Reply
  3. WHILE FILLING FORM OF SECOND GRADE TEACHER THEIR AN ERROR OCCURS , IN COLOMN DIABILITY NOT APPLICABLE BOX IS THERE BUT WHEN WE CLICK ON THAT TICK MARK DOES NOT TAKEN . AND BOX IS BLUR.

    Reply

Leave a Comment