How to Add Bhamashah in SSO ID Step by Step Process

How to Add Bhamashah in SSO ID – राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर कहीं सारी सेवाएं उपलब्ध है. जिनमे G2B (Govt to Business) , G2G (Govt to Govt) और G2C (Govt to Citizen) सेवाएं शामिल है. सरकार द्वारा जनता को दी जाने वाली सेवाओं (G2C) में बहुत सी ऐसी सेवाएं है जिनका लाभ उठाने के लिए निवासियों के पास भामाशाह कार्ड होना जरुरी है. इन सेवाओं का लाभ भामाशाह कार्ड को SSO ID से जोड़ कर ही उठाया जा सकता है. अगर आप भी How to Add Bhamashah in SSO ID जानना चाहते है तो आप सही जगह आये है. इस आर्टिकल में भामाशाह को एसएसओ में जोड़ने का विस्तृत प्रोसेस बताया गया है. 

नोट: Bhamashah Card राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की एक योजना है जिसके जरिये सरकार वित्तीय और गैर-वित्तीय लाभ सीधे निवासियों तक पहुँचा सकती है. भामाशाह कार्ड महिलाओं का दर्जा समाज में ऊपर करने पर ध्यान केन्द्रित करके बनाया गया है. इसमें महिलाओं को घर के मुखिया के रूप में जोड़ा जाता है. इस कार्ड के जरिये सरकार छात्रवृत्ति, मुफ्त चिकित्सा उपचार, व्यवसाय के लिए ऋण व सब्सिडी जैसे लाभ प्रदान करती है. 

How to Add Bhamashah in SSO ID

राजस्थान एसएसओ में भामाशाह कार्ड जोड़ कर आप भी सरकार की ढेर सारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है. भामाशाह कार्ड को SSO ID से जोड़ने का विस्तृत प्रोसेस निचे बताया गया है: 

  • सबसे पहले आप SSO Rajasthan की वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर विजिट करें
  • यहाँ पर अपनी SSO ID Login करें और अगर आपकी SSO ID नही बनी है तो Rajasthan SSO Registration करें. (SSO Registration Process यहाँ से जाने)
  • अब SSO ID Dashboard में अपनी प्रोफाइल पर क्लीक करें
Add Bhamashah in SSO
Add Bhamashah in SSO
  • प्रोफाइल पेज में Bhamashah ID/Enrolment ID के सामने “Edit” बटन पर क्लीक करें
  • अब Bhamashah ID/Enrolment ID दर्ज करें और ‘Fetch Members’ पर क्लीक करें
Add Bhamashah in SSO ID
Add Bhamashah in SSO ID
  • आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम डिस्प्ले हो जायेंगे
  • अब “Submit” बटन पर क्लीक कर दें, आपका भामाशाह SSO ID से जुड़ जायेगा. 

Important Links 

Add Bhamashah in SSO IDClick here
SSO ID Portal Click here
SSO Rajasthan info in Hindi Click here

Frequently Asked Questions (FAQs)

क्या भामाशाह को एसएसओ आईडी से जोड़ना जरुरी है? 

Ans. हाँ, राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भामाशाह को SSO ID से जोड़ना जरुरी है. 

SSO ID से भामाशाह को कैसे जोड़े? 

Ans. भामाशाह को एसएसओ पोर्टल से जोड़ने के लिए आप SSO Rajasthan के ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करें. 

Leave a Comment