How to Forgot SSO ID/Username/Digital Identity | Forgot SSO ID/User Name – SSO Rajasthan पोर्टल सरकार द्वारा बनाया गया एक महत्वपूर्ण और उपयोगी पोर्टल है. यह SSO Rajasthan Portal सरकारी, गैर सरकारी और नागरिकों की सुविधा व लाभ पहुचाने के लिए बनाया गया है. इस पोर्टल पर आप अपने मोबाइल नंबर से केवल एक ही बार अकाउंट बना सकते है. ऐसे में अगर आप अपना SSO Username भूल जाते है तो इस पोर्टल पर लॉग इन नही कर सकेंगे.
जैसा की हम सभी जानते है SSO Rajasthan Portal एक उपयोगी और महत्वपूर्ण पोर्टल है जिसके बिना यहाँ का नागरिक कहीं सारी सुविधाओं का लाभ नही उठा सकता. इसीलिए अगर आपने भी SSO Rajasthan Registration कर रखा है तो SSO Username और SSO Password को याद जरुर रखे. अगर किसी कारण से आप SSO ID/Username भूल जाते है तो इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की किस प्रकार से आप Forgot SSO ID/Username से वापस अपनी SSO Digital Identity वापस प्राप्त करे पाएंगे.
How to Recover SSO Username/Digital Identity
जैसा की आप सभी जानते है की एक मोबाइल नंबर के साथ आप सिर्फ एक ही SSO ID Create कर सकते है. ऐसे में अगर आप SSO Username या पासवर्ड भूल जाते है, तो आप इसे वापस से रिकवर कर सकते है. अगर आप भी अपनी SSO Rajasthan लॉगिन जानकारी को वापस पाना चाहते है तो निचे दिए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है:
Recover Raj SSO ID Using SSO Rajasthan Portal
Step 1: सबसे पहले SSO Rajasthan Portal की वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ विजिट करें
Step 2: होम पेज में “I forgot my digital identity (SSO ID): Click here” लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अगले पेज पर आपने जिस रूप (Citizen, Udhyog or Govt. Employee) में SSO Registration किया था उसके विकल्प को चुने
Step 4: आप Citizen के रूप में रजिस्टर्ड व्यक्ति अपना Username Aadhaar, जन आधार, भामाशाह, Gmail, Facebook, और Twitter का प्रयोग करके अपनी SSO Digital ID/Username को वापस प्राप्त कर सकते है.
Step 5: आपके मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों पर आपका यूजर नाम प्राप्त हो जायेगा.
Step 6: Udhyog के रूप में रजिस्टर्ड बिज़नस का डिजिटल ID/Username, उद्योग आधार नंबर/ बिज़नस रजिस्टर्ड नंबर (BRN) का इस्तेमाल करके वापस प्राप्त कर सकते है.
Step 7: Govt Employee अपने SIPF नंबर का इस्तेमाल करके अपनी SSO Digital ID/Username को वापस प्राप्त कर सकते है.
Recover Raj SSO ID Using SMS
अगर आप SSO Rajasthan Login ID जानकारी भूल गये है और SSO Rajasthan Portal के माध्यम से रिकवर करना समझ नही पा रहे है तो आप Recover Raj SSO ID को SMS की मदद से भी वापस प्राप्त कर सकते है. इसके लिए एक आसान सा प्रोसेस निचे दिया गया है:
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का SMS App खोल लेना है,
- अब इसमें RJ SSO मेसेज टाइप करना है.
- इस मेसेज को ‘9223166166’ नंबर पर send कर देना है.
- यहाँ पर एक बात ध्यान देने योग्य है की जिस फ़ोन नंबर से यह SMS send कर रहे है वह Raj SSO ID के साथ जुड़ा (Registered) होना जरुरी है.
Note:- यह विकल्प इस्तेमाल करने के लिए आपको 07 सितम्बर 2018 के बाद कम से कम एक बार आप ने SSO ID लॉगिन जरुर किया हो.
FAQs for Forgot SSO ID Rajasthan
SSO ID Username क्या है?
Ans. Rajasthan SSO Registration करते समय इस्तेमाल किया गया SSO Digital ID ही SSO ID Username होता है. SSO Rajasthan पर लॉग इन करने के लिए यह Username बहुत महत्वपूर्ण होता है.
मैं अपनी एसएसओ आईडी कैसे ढूंढूं?
Ans. अगर आप अपनी SSO ID भूल गये है तो SSO Rajasthan Portal के माध्यम से या फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करके प्राप्त कर सकते है.
भामाशाह कार्ड से Forgot SSO ID कैसे करें?
Ans. Bhamashah Card से SSO ID Forgot करने के लिए आपको Bhamashah ID/ Enrollment ID दर्ज करनी होगी. इसके लिए आपका भामाशाह कार्ड SSO के साथ जुड़ा होना जरुरी है.
Aadhar से Forgot SSO ID कैसे करें?
Ans. आधार कार्ड से SSO ID रिकवर करने के लिए आपको अपना आधार नंबर या VID का इस्तेमाल करना होगा.
क्या बिना मोबाइल नंबर के Forgot SSO ID कर सकते है?
Ans. हाँ, अगर SSO ID से जुड़े मोबाइल नंबर किसी कारण से बंद हो गये है या SSO Registration के समय आपने मोबाइल नंबर नही दिए तो आप अपने Gmail ID/Email से भी SSO Username Forgot कर सकते है.
SSO ID Forgot करने के लिए किस नंबर पर SMS करना होगा?
Ans. Forgot SSO ID करने के लिए ‘9223166166’ नंबर पर SMS करना होगा.